EVENT

 

स्वतंत्रता दिवस  का आयोजन

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कोछाभांवर झांसी में स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक वर्ष की भांति बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया । विद्यालय में ध्वजारोहण श्री एस ०एन० त्रिपाठी उप निदेशक, समाज कल्याण झांसी मंडल झांसी द्वारा किया गया । तत्पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम पूर्ण कराया गया । विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत उपनिदेशक महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।  जिसमें विद्यालय  के छात्रों ने तथा विद्यालय परिवार के बच्चों ने बड़े ही आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ममता साहू ( प्रवक्ता- अर्थशास्त्र ) द्वारा किया गया । विद्यालय के समस्त स्टाफ ने स्वतंत्रता के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए । अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुनील कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का आभार धन्यवाद व्यक्त किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों को मिष्ठान व फल वितरण किए गए ।



 21 जून 2021 अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस




 21 जून 2021 अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2021) को 
" योग के साथ रहे  घर पर रहे"
थीम के तहत  राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कोछाभांंवर, झांसी  में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस   मनाया गया।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य के साथ-साथ शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों नेेे भाग लिया।

   



5 जून 2021  विश्व पर्यावरण दिवस                      


5 जून 2021 विश्व पर्यावरण दिवस




राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कोछाभांवर झांसी में विश्व पर्यावरण दिवस  
के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखना सभी मनुष्यों का नैतिक कर्तव्य है इसलिए हम सब को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर वर्तमान एवं भावी पीढ़ी को बचाना होगा।
इस अवसर पर उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी एवं सभी से आग्रह भी किया कि पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएं।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ सुनील कुमार सिंह के साथ-साथ शिक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, श्रीमती लक्ष्मी आर्या,  सीमा अग्रवाल, श्रीमती सीमा पाल, श्री राम विनोद सिंह, श्री राम लखन मिश्र, श्री सुरेश रायकवार तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्री ओपेंद्र पाल, दीपक कुमार, नवाब एवं लीला उपस्थित रहे।